माखन नगर – पर्यावरण और रोजगार संवारने जिला मुख्यालय से ग्रामीण अंचल में पहुँची हरियाली यात्रा

समाजवादी जन परिषद श्रमिक आदिवासी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी वर्षों से आदिवासियों के बीच काम कर रहे राजेंद्र कुमार गढ़वाल बताते हैं जहाँ सब पृकृति प्रक्रोप का रोना भर रो रहे हैं, वहीं पर्यावरण और रोजगार की समस्या से कुदरती तरीके से निपटने के लिए बैतूल जिले के आदिवासीयों का प्रयास लगातार जारी है. इसी तारतम्य में, 20 जुलाई को बैतूल जिला मुख्यालय से शुरू हुआ उनका हरियाली अभियान चिचोली तहसील के चूनाहजूरी बाज़ार पहुँची. यहाँ आसपास के 200 आदिवासियों ने पौधे लगाओ – हरियाली लाओ, भुखमरी भगाओ- पर्यावरण सुधारो- मानव बचाओं’ के नारे के साथ रैली निकली श्रमिक आदिवासी संगठन एवं समाजवादी जन परिषद के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में ढूमका, चूनाहजूरी, खापा, बोड़, बटकी ढाना आदि गाँव के लोग शामिल हुए. राजेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि इस अभियान के तहत अगली रैली 5 अगस्त को बीजदेही बाज़ार में होगी. रैली के संचालन छतरू, रवी, सुरेश आदि लोगों ने किया. लोगों ने मौके पर मौजूद बीजादेही थानेदार एवं रेंजर को बताया कि वनकर्मी एकतरफ तो जंगल कटवाते हैं, ओर दूसरी तरफ निस्तार करने वाले आदिवासियों को प्रताड़ित करते हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *