निरसा के यज्ञारकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत अंतर्गत संजय नगर के लोगों का कहना है कि लगभग डेढ़ साल चुनाव जीतने को हो चुके हैं लेकिन मुखिया मलका मेंहर निगार एक बार भी नहीं आई लोगों की समस्या सुनने संजय नगर हिंदू टोला होने के कारण यहां के ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिससे लोगों को मुखिया के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा ।यहां के लोगों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के मुखिया होने के कारण सिर्फ अपने समुदाय के लोगों के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और हम लोग हिन्दू समुदाय होने के कारण हम लोग के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया जा रहा चारो तरफ गंदगी की अंबार लगी है नाला नहीं होने के कारण लोगों के घरों में प्रतिदिन गंदा पानी घुस जाती है हम लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है जिसको लेकर हमने कई बार वार्ड सदस्य के माध्यम से मुखिया तक खबर पहुंचाई लेकिन देखने तक नहीं आती। गंदगी इतनी काफी है कि क्षेत्र के लोग बराबर बीमार के शिकार रहते हैं हम लोग गरीब होने के कारण हम लोगों की समस्या कोई नहीं सुनता । बहुत जल्द मुखिया के इस रवैया को लेकर हम ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी और धनबाद डीसी को लिखित शिकायत करने जा रहे है। वही मुखिया ने कहा कि हमने वहां के ग्रामीणों को विकास के लिए वादा नहीं किया था। हमने जिस क्षेत्र के लिए वादा किया था पहले वहां विकास करूंगा उसके बाद संजय नगर के लिए कर पाऊंगा रही बात साफ सफाई की तो उसके लिए कोई फंड नहीं आता जो मैं साफ सफाई करा सकूं।
Posted inMadhya Pradesh