छिंदवाड़ा – एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जुन्नारदेव में संपन्न हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से प्राप्त निर्देशानुसार पंच ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद`देश्य प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा जी के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति जुन्नारदेव द्वारा श्रीमान वि प्र सोलंकी व्यवहार न्यायाधीश जी के नेतृत्व में को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जुन्नारदेव के विद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम तहसील विधिक सेवा समिति जुन्नारदेव तत्वधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत 25 पौधे रोपित किये गये तथा विद्यालय परिसर में लगाये जाने हेतु 150 पौधे विद्यालय को प्रदाय किये गये। उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश श्रीमान वि प्र सोलंकी, न्यायाधीश राहुल डोंगरे, सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सलीमुद्दीन खान श्री दिलीप श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र शर्मा व विद्यालय उप प्राचार्य श्री संजय कुमार अरोरा सहित समस्त शाला के समस्त शिक्षकगण व छात्र छात्राअो की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न होने के पश्चात न्यायाधीशगणों व अधिवक्तागणों व्दारा छात्र- छात्राओं को विधि संबंधित जानकारी प्रदान किये जाने के उपरांत पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम के समापन पश्चात न्यायाधीश श्रीमान वि प्र सोलंकी व्दारा विद्यालय के सभी शिक्षको व छात्रों का आभार प्रकट किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *