समर्थन मूल्य मूंग खरीदी में अन्य कर रहे अमानक मूंग बिक्री, करोड़ो के बारे न्यारे माँ शारदा वेयरहाउस में अमानक मूंग बिक्री का बड़ा खेल पिपरिया, केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार जहां किसानों की आय दोगुनी करने हेतु किसानों के हित के लिए निरंतर नई नई योजनाएं ला रही है वही समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी भी कर रही है मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य 7750 रुपये प्रति कुंटल की दर से किसानों की ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी जारी है, शासन की योजना किसानों के लिए है लेकिन कुछ अन्य लोग इस योजना का लाभ उठाते हुए करोड़ो के बारे न्यारे कर रहे हैं, इस समर्थन मूल्य मूंग खरीदी में बड़े पैमाने पर किसान के नाम पर अन्य लोग द्वारा अमानत मूंग की तुलाई की जा रही है,सोमवार को पिपरिया क्षेत्र के खरीदी केन्द्र माँ शारदा वेयरहाउस में किसानों के नाम से बहुत बड़ी मात्रा अमानक मूंग तुलाई के लिए पहुँची, जिसकी सूचना एसडीएम संतोष तिवारी को दी गई , सूचना के दो घंटे बाद तक जाँच टीम जगह पर पहुँची। अमानक मूंग तुलाई में वेयरहाउस संचालक भूरा रघुवंशी,,के साथ सर्वेयर राहुल कुशवाह की अन्य के साथ बड़ी साठगांठ कर किसानों के नाम पर खरीदी की जा रही है। सूत्रों की माने तो माँ शारदा वेयरहाउस खिड़िया रोड पर वेयरहाउस संचालक , ने अन्य से साठगांठ कर अभी तक करोड़ो रूपये की अमानक मूंग खरीदी कर किसानों के नाम पर चढ़ा दी गई। यदि जिला उपार्जन समिति इस खरीदी केंद्र पर गोदाम पर बोरियों में भरी मूंग की जाँच करें तो बहुत बड़े पैमाने पर अमानक मूंग निकलेगी। शासन ने मूंग का समर्थन मूल्य 7750 रुपए प्रति क्विंटल रखा है। किसानों की अन्य द्वारा बाजार से अमानक मूंग जिसमें मिट्टी दाल और मूंग की छानन ले कर उसका पाला कर खरीदी केंद्र पर पहुँचाया जाता है जिसे वेयरहाउस संचालक, सर्वेयर के साथ मिलकर इस अमानक मूंग की खरीदीं की है, फिलहाल सूत्रों की माने तो हजारों क्विंटल अमानक मूंग खरीदे जाने की बात सामने आ रही है। संतोष तिवारी एसडीएम पिपरिया का कहना है। माँ शारदा वेयरहाउस में अमानक मूंग तुलाई की सूचना प्राप्त हुई , जगह पर टीम पहुचाई गई है ,समर्थन मूल्य पर एफएक्यू क्वालिटी की मूंग खरीदी की जाएगी, जाँच के बाद ही इस पर कुछ कह सकेंगे।निराली आर्या एस ए डी ओ कृषि बिभाग, पिपरिया का कहना है कि मां शारदा वेयर हाउस पर अमानक मूंग बिक्री के लिए आई थी , मौके पर जाच की गई , किसान को मूंग बापस ले जाने के लिए कह दिया है।
Posted inMadhya Pradesh