जब तक पूल नहीं तो वोट नहीं आपको बता दें जतारा जनपद की ग्राम पंचायत सतगुवा का एक और मामला सामने आया है जो गांव के किसानों की समस्या बना हुआ है सतगुवा के मोर रमन्ना हार एक नदी पड़ती है खेतों में जाने के लिए उस नदी से खेतों पर जाने को गुजारना पड़ता है किसानों को अपनी जान हथेली पर रखकर 6 फिट गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है यहीं से बैलगाड़ी महिलाएं और बच्चे सभी यहीं से निकलते हैं अगर अत्यधिक वर्षा हो जाए तो किसानों को अपने खेतों पर ही भूखे प्यासे रात गुजारने को किसान मजबूर रहते है वही गांव के लोगों का कहना है कि अगर मोररमन्ना नदी हार पर पुल नहीं बनता हम समस्त ग्रामवासी आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे पूल नहीं तो वोट नहीं खेतों पर जाने वाली किसानों ने यह बात कही गांव के लोगों ने विधायक को भी एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें मुख्य सड़क से मोररमन्ना बजरंग मंदिर तक के लिए पुल निर्माण स्थानीय विधायक को ज्ञापन दीया वही महिलाओं का कहना है हम लोगों को अपने खेतों पर जाने के लिए अगर पुल नहीं बनता है तो हम लोग चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा
Posted inMadhya Pradesh