धनबाद जिला में अपराध का ग्राफ लगातार ही बड़ता ही जा रहा हैं. सोमवार की रात सिंह मेंशन के समर्थक लगभग 36 वर्षीय धनंजय यादव की हत्या बेरहमी से कर दी. हत्यारों ने गोली मारने के साथ साथ भुजाली व चाकू से प्रहार किया. हत्यारे आधा दर्जन की संख्या मे थे. घटना की खबर पाकर झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच करने मे जुट गई है। बताते है कि उसके पिता भगवान यादव अलग रूम मे सोया हुआ था। वहीं धनंजय अपनी दो बच्ची के साथ एक कमरे मे सोया हुआ था। तभी आधा दर्जन से अधिक लोग उसके घर आ धमके और उसपर टुट पड़ा।इसके बाद उसे भुजाली से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।इसके बाद उसे गोली भी मार दी गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस धनंजय के घर पहुंच शव को कब्जे मे ले लिया।वहीं शव के पास से पुलिस ने एक बम भी बरामद किया है। शव के पास उसकी पत्नी दो पुत्री मौजूद थी। एक पुत्री एक साल की है। हत्या का कारण पुरानी अदावत और कोयला के अवैध धंधा मे वर्चस्व को लेकर बताया जा रहा है। धनंजय सिंह मेंशन समर्थक था।19 जनवरी 2023 को धनंजय और रघूकूल समर्थक रामबाबू धिक्कार के बीच सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती मे खूनी संघर्ष हुई थी। उस दौरान धनंजय के दोस्त निरंजन तांती की पिट पिट कर व तलवार घोंप कर हत्या कर दी गई थी।वहीं दो दिन पूर्व एक महिला के घर भी गोलीबारी हुई थी।
Posted inJharkhand