आज दिनांक 30/7/2023 दिन रविवार को झरिया के लाला बाजार स्थित महिला इंटर महाविद्यालय में , मारवाड़ी युवा मंच एवं समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में छोटे बच्चो के लिए एक वैदिक गणित और अबेकस क्लास का आयोजन किया गया वैदिक गणित, जगद्गुरू स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ द्वारा सन १९६५ में विरचित एक पुस्तक है जिसमें अंकगणितीय गणना की वैकल्पिक एवं संक्षिप्त विधियाँ दी गयीं हैं। इसमें १६ मूल सूत्र, तथा 13 उपसूत्र दिये गये हैं। वैदिक गणित गणना की ऐसी पद्धति है, जिससे जटिल अंकगणितीय गणनाएं अत्यंत ही सरल, सहज व त्वरित संभव है lअबेकस शिक्षा विज़ुअलाइज़ेशन (फोटोग्राफिक मेमोरी), एकाग्रता , श्रवण कौशल, स्मृति, गति , सटीकता, रचनात्मकता, आत्म विश्वास, आत्म-रिलायंस के कौशल में सुधार करती है जिसके परिणामस्वरूप पूरे मस्तिष्क का विकास होता है। एबेकस आधारित अंकगणितीय कार्य, इसकी गणना एकाग्रता स्तर को बढ़ाते हैं। प्रस्तुत है कैमरा मैन सौरव के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया से
Posted inJharkhand