तहसील औद्योगिक क्षेत्र के एक किराना दुकान में में केमिकल युक्त प्लास्टिक के अंडे आ चुके हैं अगर आप भी अंडे खाते हों जाए सावधान प्लास्टिक के अंडे मिलने से लोगों में दहशत बना हुआ है अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर खाद्य दुकानों का निरीक्षण नहीं करने के चलते खाद्य विक्रेताओं के हौसले बुलंद हो गए हैं और अब संचालित दुकानदार होटल ढाबा मे नकली एवं प्लास्टिक के अंडे खुलेआम बेचे जा रहा है सौंसर तहसील औधोगिक क्षेत्र रेमंड चौराहा से जहां बजरंग किराना स्टोर से एक ग्राहक द्वारा अंडे खरीदा तो उसे प्लास्टिक के अंडे दुकान दार ने दिए ग्राहक ने बताया कि यह अंडे प्लास्टिक के है जबकि अभी तक इस क्षेत्र में ऐसे अंडे की बिक्री नहीं होती थी लेकिन प्लास्टिक के अंडे की खबर ने हर तरफ दहशत फैला दिया है, अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के बाद मौके पर जांच हेतु नायब तहसीलदार व फ्रुड अधिकारी
Posted inMadhya Pradesh