देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस लिमिटेड के शेयर दबाव में है। जून तिमाही के आए नतीजों के बाद से इंफोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, बीच में 2 दिन स्टॉक में तेजी देखने को मिली। लेकिन शुक्रवार को फिर से इंफोसिस के शेयर टूट गए। बीते दिन इंफोसिस के शेयर 1352.85 रुपए के पिछले बंद मुकाबले 1.28 प्रतिशत फिसल कर 1,335.55 रुपए के दिन के निचले स्तर पर आ गए। फिर दिन के कारोबार के बंद होने तक इंफोसिस के शेयर 0.92 गिरकर 1340.35 रूपए पर बंद हुए। *12 फीसदी की गिरावट। शुक्रवार को बंद होने वाले कीमत के अनुसार, साल-दर-साल आधार पर इंफोसिस के शेयरों में 12 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हाल ही में कंपनी ने अपने पूरे साल के रेवेन्यू वृद्धि के गाइडेंस को आधा कर दिया था। इस वजह से इसके शेयरों में भारी गिरावट आई थी।
Posted inDelhi