भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सरकार से अनुमति का इंतजार था। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होगा और 15 अक्टूबर को फिलहाल भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना तय है जिसकी तारीख बदलने की भी अटकलें हैं। उसी बीच पाकिस्तान की एक टीम को भारत आने के लिए नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट, NOC दे दी गई है। दरअसल आपको बता दें कि पाकिस्तान की हॉकी टीम को तीन अगस्त से चेन्नई में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की यात्रा करने की अनुमति मिल गई है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। जापान, चीन, मलेशिया और साउथ कोरिया भी इसमें शामिल होंगी।
Posted inDelhi