सिंधिया बोले… लंबे समय से मुलाकात तय थी, लेकिन आज हो पाई है, कई मुद्दों पर बात हुई है, पुरानी यादें ताजा हुई है, मेरी आजी अम्मा का पुराना रिश्ता है। कांग्रेस की किसान योजना पर बोले… जिस पार्टी ने किसानों के साथ पूर्ण रूप से वादा खिलाफी की हो, किसानों को पूर्ण रूप से नष्ट करने का काम किया हो, झूठे वायदे किए हो, उस पार्टी को मेरा अन्नदाता दोबारा से देखने को तैयार नहीं है। अमित शाह के दौरे पर बोले… अमित शाह जी को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी है, इसलिए उनके दौरे हो रहे हैं, चुनावों की रणनीति पर काम कर रहे है, आगे की रणनीति और पार्टी के कार्यक्रम तैयार कर रहे है, उसी दिशा में पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ आगे चुनाव में बढ़ रही है।
Posted inMadhya Pradesh