रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ शुक्रवार से जनता को एंटरटेनमेंट पर डोज देने के लिए तैयार है। करण जौहर 7 साल बाद इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को जनता से सॉलिड रिस्पांस मिला है और इसकी रिलीज के लिए माहौल पूरी तरह से सेट हो चुका है। लॉक डाउन के बाद से बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का स्ट्रगल देख रही जनता की नजर अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के ओपनिंग कलेक्शन पर है। करण की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हुई थी। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’एक टिपिकल करण जौहर फिल्म है। लव स्टोरी और फैमिली ड्रामा लेकर आ रही इस कहानी पर ही करण ने अच्छा खासा बजट खर्च किया है। रिपोर्टर्स की मानें तो फिल्म की मार्केटिंग और पब्लिसिटी मिलाकर करण की कंपनी, धर्मा प्रोडक्शंस ने करीब 178 करोड़ रुपये ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर लगाए हैं। फिल्म को एडवांस बुकिंग की शुरुआत में बहुत सॉलिड रिस्पांस नहीं मिला था। और पहले 2 दिन में टिकट बुक होने की रफ्तार थोड़ी धीमी थी। मगर बुधवार- गुरुवार में जनता ने करण की फिल्म में दिलचस्पी दिखाई ।और अब इसमें शुक्रवार की कमाई से सरप्राइस करने का पूरा दम नजर आ रहा है। * फिल्म को मिल रही शुरुआती तारीफ। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर इंडस्ट्री से आए शुरुआती रिएक्शन काफी एक्साइटिंग है। फिल्म को एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर बताया जा रहा है और इसमें कॉमेडी भी पसंद की जा रही है। रणवीर और आलिया स्टारर लव स्टोरी में टिपिकल करण जौहर स्टाइल का तड़का भी दमदार बताया जा रहा है। *सॉलिड एडवांस बुकिंग के साथ शुरुआत। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए नेशनल चेन्स मैं ही 80,000 से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं। इस बुकिंग से फिल्म ने एडवांस में ही ऑलमोस्ट 4 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।