नीमराना राव सोहन लाल पी जी महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया

कस्बे के राव सोहन लाल पीजी महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण के महत्व पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ सूर्य प्रताप सिंह राठौड़ राजकीय महाविद्यालय कोटपुतली रहे प्रोफेसर डॉक्टर एस.पी सिंह ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों को वृक्षों के प्रति जागरूक करना ताकि अधिकाधिक वृक्षारोपण हो सके ना कि वृक्षों की कटाई हमारा देश जिस तरह से विकास कर रहा है कंस्ट्रक्शन किए जा रहे हैं उसके बदले कई पेड़ पौधों की कटाई बड़ी मात्रा में की जा रही है पेड़ पौधों ही अगर नहीं रहेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी कैसे रहेगी ऐसे में हमें एकजुट होकर वृक्षारोपण अधिकाधिक कर पर्यावरण को बचाना है प्रबंध निदेशक नीरज सिंह यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है इस अवसर पर कदम ,लाल चंदन, एकजोरा ,सीता अशोक , एवम् औषधि एवं फलतान आदि पौधे लगाए गए ।कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ कौशल कुमार यादव प्रियंका यादव इंदु बाला प्रवीण राजेश चौधरी नरेंद्र पूजा पूजा वर्मा अरुणा अरविंद कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *