वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला दंडाधिकारी बलौदाबाजार- भाटापारा द्वारा जिले के विभिन्न थाना/चौकियों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के 292 प्रकरणों में जप्त शराब एवं वाहन की राजसात कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। आपको बता दें उक्त निर्देशों के परिपालन में जप्त शराब का विधिवत नष्टीकरण करने हेतु जिले में सुभाष दास एसडीओपी बलौदाबाजार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। जिसके निर्देशन में जिले के थाना सिटी कोतवाली, भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सिमगा, सुहेला, पलारी, गिधपुरी, लवन, कसडोल, गिधौरी, राजादेवरी, चौकी करहीबाजार, गिरौदपुरी एवं बया के 292 प्रकरणों में कुल 7416.61 लीटर शराब का विधिवत नष्टीकरण कराया गया। इस कार्य में एसडीओपी बलौदाबाजार के साथ थाना सिटी कोतवाली से प्रधान आरक्षक बृजपाल कंवर, एसडीओपी कार्यालय बलौदाबाजार के कर्मचारी एवं अन्य संबंधित थाना एवं चौकी के माल मोहर्रिर का विशेष योगदान रहा। इसी क्रम में अवैध रूप से शराब बिक्री के जिन प्रकरणों में जप्त वाहनों को राजसात करने हेतु जिला दंडाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा आदेशित किया गया, उन वाहनों की राजसात कार्यवाही अभी प्रक्रियाधीन है।
Posted inchattisgarh