प्रतिरोध मार्च की तैयारी न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा आगामी 7 अगस्त को जिले में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। प्रतिरोध मार्च की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के तैयारी समिति की बैठक 17 नंबर इलाके स्थित पार्टी कार्यालय में की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कल्लू मुखिया ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है दूध दही पर भी केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी लगाया जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को कहां ले जाएंगे यह उनको मालूम होना चाहिए। गरीब महंगाई से पहले ही त्राहिमाम कर रहे हैं उसके बावजूद नरेंद्र मोदी की सरकार महगाई को बढ़ाकर गरीब को और भी कुचलने का काम कर रही है। आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर नालंदा जिले के कोने-कोने से आए हैं। राजद कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में शिरकत की और 7 अगस्त को श्रम कल्याण के मैदान में महागठबंधन के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता बिहारशरीफ के चप्पे-चप्पे पर बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ घेरने का काम किया जाएगा। प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार को एक मैसेज भी दिया जाएगा महंगाई पर अंकुश लगाएं और जीएसटी वापस ले अन्यथा जनता अब जाग चुकी है।
बाइट।कल्लू मुखिया किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा