7अगस्त को ऐतिहासिक होगा राजद का प्रतिरोध मार्च, तैयारी को लेकर किया गया समीक्षा…

लोकेशन नवादा
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

7अगस्त को ऐतिहासिक होगा राजद का प्रतिरोध मार्च, तैयारी को लेकर किया गया समीक्षा

नवादा : राष्ट्रीय जनता दल नवादा के सभी नए पुराने कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में एकजुटता का परिचय देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर 7 अगस्त को आयोजित प्रतिरोध मार्च को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया । गुरुवार को राजद कार्यालय में राजबल्लभ यादव जिंदाबाद , विभा देवी जिंदाबाद ,और लालू तेजस्वी जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से कार्यक्रताओ की बैठक शुरू हुई। जिसकी अध्यक्षता विधायक विभा देवी ने की । मंच का संचालन प्रधान महासचिव शशिभूषण शर्मा ने किया । वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि नवादा में राजद को तोड़ने की जो शाजिस चल रही है, उसे आज की बैठक में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने बेनकाब कर दिया है ।नवादा राजद के एक-एक कार्यकर्ता राजबल्लभ प्रसाद को अपना नेता मानता है और विभा देवी के नेतृत्व में प्रदेश राजद के आह्वान पर सड़क पर उतरने के लिए तैयार है । कार्यकर्ताओं ने पुरे जोश-खरोश के साथ महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार और केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 7 अगस्त को ऐतिहासिक प्रतिरोध मार्च निकालने का फैसला लिया । जिले भर से आये कार्यकर्ताओ ने अपने-अपने क्षेत्र से हजारों की संख्या में आम जनता को जुटाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर उपस्थित रजौली विधायक प्रकाशवीर ने बढ़ती बेरोजगारी ,महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ कर देश को पीछे धकेल दिया है । उन्होंने राजद के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित प्रतिरोध मार्च को सफल करने की अपील की । अपने अध्यक्षीय भाषण में विभा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब रसोईघर को निशाना बनाया है जो जनता के पीठ पर नहीं पेट पर लात मारने जैसा है । उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी के बीच अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए जले पर नमक की तरह बताया । उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ से अपील की कि नवादा के इस प्रतिरोध मार्च को ऐतिहासिक बनाकर केंद्र सरकार की नींद हराम कर दें । बाहर तेज बारिश को देख कर उपस्थित कार्यकर्ताओ का जोश बढ़ गया और जोर-जोर से नारे लगाने लगे । मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष निशा चौधरी , चेयरमैन प्रतिनिधि कुणाल कुमार , जिला परिषद सदस्य वीणा देवी , नितीश राज , उमेश यादव ,नरेश राजवंशी , रजौली प्रखण्ड प्रमुख बबलू यादव , सीपीएम नेता प्रो नरेशचन्द्र शर्मा , अनिल प्रसाद सिंह , ब्रजेंद्र कुशवाहा , नंदकिशोर बाजपेयी , प्रिन्स तमन्ना , अशोक यादव , दिलीप दास , शम्भु मालाकार , कुलदीप यादव , पप्पू यादव , रामचंदर यादव , प्रो जितेंद्र यादव , प्रो. तौकीर शहंशाह , सुरेन्द्र यादव , बाल्मीकि यादव , चांदो मुखिया , बिजय यादव , राजो यादव , लक्षमण चौहान , राजेन्द्र चौधरी , अमित चंद्रवंशी , कुंदन राय , रवीन्द्र यादव अधिवक्ता , लालकेश्वर राय , मिथलेश यादव , राजू सिन्हा समेत दर्जनों मुखिया एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *