वहां के चौकीदार जैकी कुमार गोपी ने बताया के 6 माह से c h o और n m भी डिलीवरी प्वाइंट पर नहीं आए इस कारण से बंद चल रहा है, और वहां के जो डॉक्टर मेडिकल ऑफिसर प्रभारी अभिषेक उपाध्याय है वह भी ना कभी जांच के लिए और ना कभी डॉक्टर अमित भेदिया सिरोंज b m o निरक्छड़ एवं जांच करने आए और हितग्राहियों को डिलीवरी के टाइम बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है और सिरोंज राजीव गांधी हॉस्पिटल अपनी निजी वाहन से लेकर जाना पड़ता है और भौरिया पॉइंट पर लाइट की व्यवस्था भी नहीं है और चौकीदार के द्वारा बताया गया हमें हर माह 200 रुपए दिए जाते हैं सी एच ओ स्वाति नापित के द्वारा , और जब हमारी न्यूज इंडिया 24 टीम के द्वारा डॉक्टर अभिषेक उपाध्याय जी से बात करने की कोशिश की तो वह बोले डॉ अमित भेदिया BMO जी से बात करें आप इस बारे में मुझे कुछ पता नहीं है यह सिरोंज ब्लॉक की कहानी है सब एक-दूसरे पे डाल रहे हैं अपने कर्तव्य से बचते नजर आए
Posted inMadhya Pradesh