जतारा विगत दिनों भाजपा के सत्ताधारी नेताओं ने जतारा बस स्टैंड को लेकर बाईपास पर बस स्टैंड बनाने के लिए बाईपास के पास वार्ड वासियों के साथ मिलकर नगर वासियों लेकर ज्ञापन दिया गया था जिसको लेकर जतारा बस स्टैंड जतारा बस स्टैंड चर्चाओं में बना है जिसको लेकर आज जतारा के बस स्टैंड के दुकानदार एवं बाजार के दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके यहां बस स्टैंड हटाए जाने को लेकर इसका विरोध किया यहां से बस स्टैंड नहीं जाना चाहिए बस स्टैंड हटाए जाने को लेकर सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के जिंदाबाद के नारे लगाए एवं जतारा एसडीएम को ज्ञापन दिया और ज्ञापन में लिखा जतारा बस स्टैंड लगभग 60 वर्ष पुराना है इस बस स्टैंड पर लगभग 500 दुकानें हैं जिसमें ज्यादातर दुकान है नगर परिषद की है बस स्टैंड से 1000 परिवार की रोजी-रोटी भरण-पोषण चलता है यह बस स्टैंड सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से बहुत अहम है क्योंकि यहां पर आने वाले यात्रियों स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं एवं अस्पताल पास होने से मरीज आदि को कोई भी असुविधा एवं असुरक्षा का आभास नहीं होता है यदि बाईपास रोड पर बस स्टैंड निर्माण कराया जाता है तो वहां पर स्कूल में आने वाले कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सुरक्षित नहीं है ना ही कोई आने-जाने की सुविधा है
Posted inMadhya Pradesh