मणिपुर की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी की सजा सुनाने व मणिपुर सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज महिला प्रदेश अध्यक्ष सेवादल राजस्थान डॉ.अंजली यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मुंडावर में आक्रोश रैली निकालकर देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम मुंडावर एसडीएम पंकज बड़गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस नेत्री डॉ.अंजली ने कहा कि मणिपुर में घटित घटना मानव जाति को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा ज्ञापन में मणिपुर की घटनाओं को लेकर पुरा देश शर्मिन्दा और आक्रोशित हैं।मगर भाजपा सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।इसी के चलते अभी तक वहां के मुख्यमंत्री को अब तक नहीं हटाया गया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गंगाराम पटेल ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसा ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसलिए मणिपुर सरकार के खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए।और वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।इस दौरान अशोक पटेल,महेश गुर्जर,मातादीन,दशरथ सिंह,सहित सैकड़ों महिलाएं व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh