जयपुर
लंपी वायरस से 4296 गौवंश की मौत
गुजरात में भी बिगड़े हालात
राजस्थान, गुजरात समेत 10 राज्यों में गाय-भैंस में जानलेवा लंपी वायरस का संक्रमण तेज हो गया है। राजस्थान में करीब 2 लाख गायें इससे संक्रमित हैं। बता दे की सरकार के सर्वे में 4296 गौवंश की मौतें रिकॉर्ड हुई हैं। साथ ही यहां जिन 11 जिलों में इंफेक्शन फैला है, उनमें 70 से 80 लाख कैटल हैं। वही बीमार मिले अठत्तर से 80 हजार गौवंश का अब तक ट्रीटमेंट किया जा रहा है। उधर, गुजरात में लंपी संक्रमण को लेकर हालात भयावह हो चुके हैं। खासकर कच्छ और सौराष्ट्र अंचलों में बड़ी संख्या में गौवंश इसकी चपेट में हैं। इसी कड़ी में पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने आज रिव्यू मीटिंग में कहा कि हालात चिंताजनक हैं। राजस्थान से गौवंश के सैंपल भोपाल लैब भेजे रहे हैं। वहीं, प्रभावित जिलों को 12 लाख रुपए तक का बजट दिया गया है। कटारिया ने कहा-केन्द्र से आई टीम ने कल बीकानेर और आज जोधपुर में दौरा किया है। वह टीम भी रिपोर्ट ले रही है।उन्होंने कहा कि जयपुर में स्टेट कंट्रोल रूम से मॉनटिरिंग की जा रही है और जयपुर सहित प्रदेश की सभी 3000 हजार गौशालाओं में अलर्ट जारी किया गया है।