सिद्धार्थनगर
नियामतुल्लाह की रिपोर्ट
खाद की तस्करी जोरों पर
पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती थानों को दिए कड़े निर्देश
सिद्धार्थनगर जिले के भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों खाद की तस्करी जोरों पर हो रही है। पूरी तरह खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर खाद की तस्करी कर मोटी रकम बना रहे हैं। वही खाद की हो रही इस तस्करी का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती थानों को कड़े निर्देश दिए हैं। बता दे की सिद्धार्थनगर जिले के किसान इन दिनों मानसून के रूठने की वजह से हो रही कम बारिश से पहले से परेशान हैं। इस बीच उन्हें खाद की दिक्कत भी शुरू हो गई है। किसानों को उनके जरूरत की खाद न मिलने के पीछे की असली वजह नेपाल में हो रही खाद की तस्करी है। धान और गेहूं की बुवाई के समय सिद्धार्थनगर जिले से सटे नेपाल क्षेत्र में खाद की तस्करी बढ़ जाती है। भारत नेपाल सीमा के अलीगढ़वा बीओपी के बजहा, गौरी, रामनगर, मटियारिया सहित कई गांव तस्करों का हब बने हुए हैं। छोटे-छोटे खेपों में मोटरसाइकिल साइकिल और बुग्गी के सहारे खुली सीमा का फायदा उठाकर यह तस्कर पगडंडियों से नेपाल मैं खाद को आसानी से पहुंचा देते हैं और वहां गोदाम में डंप कर उसे ऊंचे दामों में जरूरतमंदों को बेचते हैं। हालांकि भारत नेपाल की सीमा पर स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियों के अलावा एसएसबी के जवान तैनात हैं । बावजूद इसके तस्करी पर अंकुश लगना संभव नहीं हो पा रहा है।