बागरा तवा रेलवे स्टेशन सभी ट्रेनों के आगमन से गुलजार हुआ करता था कोरोना काल में यह गाड़ियां बंद कर दी गई इन ट्रेनों के बंद हो जाने से माखन नगर के 130 गांव के हजारों लोग परेशान हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव यशवंत सिंह राजपूत ने कहा है बागरा तवा रेलवे स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस का स्टॉपेज बंद कर दिया गया है मजदूर छात्र युवा परेशान हैं राजपूत बताते हैं विंध्याचल एक्सप्रेस गाड़ी कि जब बागरा स्टेशन से टिकट की बिक्री होती है रेलवे को आए होती है फिर इस गाड़ी को स्टेशन पर बंद क्यों किया गया रेलवे की इन गलत नीतियों का हम सब विरोध करेंगे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे जरूरत पड़ी तो पटरियों पर बैठकर विंध्याचल ट्रेन के स्टॉपेज की मांग बुलंद करेंगे उल्लेखनीय हैं विंध्याचल एक्सप्रेस का स्टॉपेज बागड़ा ताबा किया जाए दिनोंदिन मांग बुलंद होती जा रही है छात्र मजदूर युवा व्यापारी सब की यही मांग है मगर जिम्मेदार लोग जनप्रतिनिधि रेलवे के अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है अगर इसका स्टॉपेज बागरा तवा में फिर से हो जाएगा तो माखन नगर तहसील के 130 गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेगा
Posted inMadhya Pradesh