आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाड़ी परिसर मे मोहर्रम पर्व पूरे हर्सोल्लास, शांति व सौहार्द वतावरण मे मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में बराकर सदर अखाड़ा मांबारिया,अखाड़ा जमाली मोहल्ला,अखाड़ा करीम डांगाल, अखाड़ा बलतोड़िया, अखाड़ा कमिटी के लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी वेस्ट सुकांतो बनर्जी व कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णन्दू दत्ता ने संयुक्त रूप से किया , बैठक का संचालन बराकर फाड़ी इंचार्ज अरिंदम मंडल ने किया। मौके पर बैठक मे विभिन्न क्षेत्रो से आये हुये शांति समिति के सदस्यो,सभी दलों के नेता, जनप्रतिनीधियों को मोहर्रम पर्व मनाये जाने को लेकर विचार लिया गया। उपस्थित शांति समितियों के लोगो ने मोहर्रम पर्व मनाने व आने वाली कई बाधाओ के विषय मे बारी बारी से अपने विचार व्यक्त किया। साथ ही आपसी भेदभाव भूलाकर भाई चारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाने का संकल्प लिया। मौके पर बराकर सदर अखाड़ा के सदर खलील खान ने बताया कि मोहर्रम के त्योहार को शांति,सौहार्द, आपसी मेलमिलाप व भाईचारगी,आपसी भेदभाव को भूलाकर मनाने की बात कही ।साथ ही कुल्टी पुलिस ने लोगो को सचेत किया है कि पर्व के अवसर पर हुडदंग व सौहार्द बिगाडने वाले,गलत मेसेज व अफवाह फैलाने वाले,पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुई हैं ,पकडे जाने पर कारवाई के साथ दंडित किया जाएगा।बैठक के मौके पर बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल,पप्पू सिंह,अर्जुन अग्रवाल, मनोज शर्मा,सुब्रतो भादुरी,सजल घोष, जोगा मंडल, मोहसिन खान, सलीम रिजवान, सोहराब खान,फिरोज अंसारी,अली अकबर गैलरिया, नागा मुखर्जी, मानिक विध, टुंपा चौधरी, अब्दुल बारी, टोनी लोहिया , साहित विभिन्न क्षेत्रो के ग्रामीण मौजूद थे।
Posted inWEST BENGAL