बैहर से जल एवं मिट्टी लेकर समरसता उपयात्रा बालाघाट पहुंची मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान द्वारा सागर में 100 करोड की लागत से निर्मित होने वाले संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर हेतु प्रदेश के 5 स्थानो से यात्रा निकलने वाली यात्रा के परिप्रेक्ष्यद में बालाघाट जिले से निकलने वाली यात्रा की उपयात्रा बैहर विधानसभा से बैहर नगर से निकाली गई जिसमें संत शिरोमणी श्री रविदास जी के मंदिर निर्माण हेतु बैहर के मंदिरो एंव मठो से जल एवं मिट्टी संग्रह कर बालाघाट यात्रा में पहुचाया गया एवं साथ ही बैहर में भगवान रविदास जी का रथ, फोर व्हिलर एवं बाइको के द्वारा रैली यात्रा बालाघाट जाने के लिए निकाली गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित इस यात्रा के प्रभारी श्री सुरेन्द्र गुड्डा मरकाम, जनपद अध्यक्ष परसवाडा श्री समलसिहं धुर्वे, श्री संकेत राठौर, पूर्व श्री प्रमोद नेमा, श्री शिवेन्द्र उइके, श्री राजा चौधरी, श्री आरशी नागरे, श्री देवानंद भालेकर, श्री महेश धारकर, श्री निरू मेरावी, पार्षदगण श्री बलदेव उइके, श्री गणेश खैरवार, श्रीमति हमीदा बेगम, श्री शिवेन्द्र रामटेके, श्री शेख इमाम, श्री राजेश उइके, श्री महेन्द्र उइके, श्री गुड्डू अम्भोरे, श्री शेखर अहिरवार, श्री संतोष मोहबे, श्री सुरेश अहिरवार, श्री संजू ओडिचार, श्री चेतन मरकाम, श्री अनिल रजक, श्री मोहन चौधरी, श्री ओमकार सुरेश्वर, श्री जितेंद्र चौधरी , श्रीमती कृष्णा बाई मोहबे, श्रीमती अनिता मोहबे , श्रीमती श्याम बलिये , श्रीमती ज़रीना बलिये , श्रीमती सुनीता बलिये,एवं सभी सामाजिक बंधु एवं जन मानसगण उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh