कसडोल – अतिरिक्त व्यय में लाखों का गोलमाल

जिले के जनपद पंचायत कसडोल में पदस्थ बाबू टी आर साहू द्वारा जनपद मद की राशि का गोलमाल करने का मामला सामने आया है । जिसमे लेखन एवं फोटोकॉपी निविदा में लाखो का खेल करना सूचना के अधिकार में सामने आया है । वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु वर्मा ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है । वियो: जनपद पंचायत कसडोल में तीन दशकों सेएक ही जगह जमे बाबू टी आर साहू ने फर्म वालो के साथ मिलकर लाखों का खेल कर दिया। जिसमे निविदा कोटेशन को दरकिनार करते हुए,अन्य आकस्मिक व्यय मद से आवश्यक लेखन सामग्री खरीदी एव फोटोकॉपी कार्य के बिलों में लाखो रुपया में हाथ साफ कर दिया है। वियो:आपको बतादे कि जनपद पंचायत कसडोल में प्रतिवर्ष लाखों रुपयों की लेखन सामग्री एवम फोटोकॉपी में खर्च किये जाते है। वित्तीय वर्ष 2021 -22 में सामग्री के लिए निविदा आमंत्रित की गई,जिसमे निविदा में कसडोल नगर के 05 फर्मो द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सामग्री की दर भरकर कार्यालय में जमा किया गया, जिसमे न्यूनतम दर भरने वाले फर्म श्री बुक डिपो को वर्ष 2021-22 में लेखन एवं फोटोकॉपी सामग्री प्रदाय करने का कार्यादेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल द्वारा जारी किया गया था।, कार्यादेश जारी होने के पश्चात संबंधित स्थापना शाखा के बाबू तीरथ राम साहू ने श्री बुक डिपो एंड जनरल सप्लायर , फर्म के मालिक के साथ मिलकर बिलो में हेराफेरी करते हुए लाखो रुपया पेट मे भर लिया और डकार तक नही लिया। इस मामले का खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम से निकाले बिलो के आधार पर हुआ है । वही मीडिया द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु वर्मा को उक्त मामले की जानकारी दी गयी तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *