रिपोर्ट- सचिन गुप्ता
स्थान- हल्द्वानी
एंकर- लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हल्द्वानी -अमृतपुर- जमरानी मोटर मार्ग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गौला नदी में समा गया है, जिसके बाद सड़क पर आवाज़ही पूरी तरह से बंद कर दी गयी है, सड़क के क्षतिग्रस्त होने से जमरानी अमृतपुर और आसपास के करीब 10 से 15 गावों का हल्द्वानी से सम्पर्क कट गया है, पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते हल्द्वानी अमृतपुर जमरानी मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है और मोटर मार्ग के नीचे का सारा हिस्सा नदी में समा गया है इसके चलते मोटर मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है, सड़क पर बड़े पत्थर डाल दिये गये हैँ ताकी पैदल आवाजाही सुरक्षित तरीके से चलती रहे, अब सिर्फ दो पहिया वाहन और पैदल ही लोग सड़क पार कर रहे हैं, सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो गयी है कि कभी भी ताश के पत्तों की तरह ढह सकती है, अमृतपुर जमरानी मोटर मार्ग पर करीब 10 से 15 गांव बसे हुए हैं जिनकी आबादी करीब 15 हजार के आसपास हैं, ऐसे में लोगों के सामने काफी दिक्कतें हो रही हैं क्षेत्र में सब्जियों को मंदिर तक पहुंचाने के लिए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है, मरीजों को भी इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने में दिक्कतें हो रही हैं, जिलाधिकारी नैनीताल के मुताबिक गौला नदी की वज़ह से सड़क का आधार खोखला हो गया है जिस वज़ह से सड़क करीब 31 मीटर क्षतिग्रस्त हो गयी है, इसलिए सड़क पर आवाजाही तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गयी है, लोक निर्माण विभाग को तुरंत क्षतिग्रस्त सड़क का आंकलन करने के निर्देश दिये गये हैं, सड़क को ठीक करने में अभी काफ़ी समय लग सकता हैं।
बाइट- धीराज़ सिंह गर्बयाल, डीएम नैनीताल