ग्वालियर मध्यप्रदेश
रिपोर्टर विक्की शर्मा
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सहकारी बैंक के सेल्समेन को प्रबंधन बनाएं जाने ओर जिला सहकारी बैंक में हुए 2 करोड़ रूपए के घोटले मामले में नोटिस दिए है। ये नोटिस राज्य शासन, जिला सहकारी बैंक प्रबंधन समेत 12 वादियो को ये दिए गए है।
वीओ – दरअसल सहकारी बैंक ने 20 साल से सहकारी बैंक में सेल्समेन काम देख रहे लोगों को एक आदेश तहत सहकारी बैकों की ब्रांचों का प्रबंधन बना दिया। इस दौरान मुकेश शर्मा नाम के प्रबंधक पर आरोप लगा था कि उसने अपने कार्यकाल में जमकर घोटले किए है। साथ ही शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट ब्रजकिशोर शर्मा ने आरटीआई से जानकारी निकालकर की थी। लेकिन जिला सहकारी बैंख प्रबंधन ने उस पर कोई कार्रवाई नही की। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सभी वादियो को नोटिस जारी किए है।
बाइट- उमेश बोहरे, याचिकाकर्ता एडवोकेट