आ एंकर, रामगढ़ के प्राचीन टूटी झरना शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है। मान्यता है कि मिट्टी के गर्भ से निकले इस स्वंभू शिव लिंग पर भगवान विष्णु के नाभि से निकली माँ गंगा खुद जलाभिषेक करती है। स्वतः जलाभिषेक होने वाला यह जल कहां से आता है इसे कोई नहीं जान सका है क्योंकि यह जल भीष्ण गर्मी में भी सूखता नहीं है। इस मंदिर क्षेत्र में दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालु एक तरफ जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होकर अपने कतार का इंतजार करते हैं तो दूसरी तरफ जलाभिषेक के बाद कई श्रद्धालु हवन भी करते हैं। मौके पर पुजारी ने बताया कि इस आपरूपी मंदिर में भगवान विष्णु के नाभि से मां गंगा स्वयं भगवान शिव का सालों भर जलाभिषेक करती हैं ।वहीं रांची से जलाभिषेक करने पहुंची एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि इस शिव मंदिर में दिल से मांगी गई सभी मुरादें पूरी होती हैं।
Posted inJharkhand