दिनांक 23/07/2023 को लोयाबाद कोक प्लान्ट संघर्ष समिति के तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महिला एवं पुरुष दोनों उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य आगामी 25 जुलाई को पुटकी स्थित गोपालीचक में एक आउटसोर्सिंग कंपनी सिंह नेचुरल के खिलाफ एक महाधरना देने से सम्बंधित है। लोयाबाद कोक प्लान्ट संघर्ष समिति का मुख्य मांग स्थानियों को नियोजन देना एवं कंपनी के कार्यों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है। वही समिति के महासचिव श्री मन्नू पासवान ने कहा की कंपनी 4 किलोमीटर के दायरे में आये स्थानियों को नियोजन दे और मुख्यमंत्री द्वारा 75 प्रतिशत स्थानियों को नियोजन देने के कथन पर अमल करें। वही समिति के सचिव श्री ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि धरना को लेकर आवेदन पुटकी थाना को दिया गया जिसका पुटकी थाना से किसी भी प्रकार का रिसीविंग या प्रतिलिपि नहीं दिया गया है।स्थानियों का यह भी कहना है कि रोज हमारे घर में धूलकण उड़ कर आ रहा है। हमारे घर के पास एक जोरिया है उसका पानी भी प्रदूषित हो गया है, हमारे घरों के आसपास पेड़ पौधों को भी नष्ट किया जा रहा है। मौके पर ओम प्रकाश पासवान, मन्नू पासवान, राजन कुमार, विकाश पासवान,रवि कुमार, अरविंद कुमार, कंचन देवी, कोमल कुमारी, सुषमा कुमारी, शर्मिला देवी, पुतुल देवी, सोमरी देवी एवं अन्य आदि उपस्थित थे।
Posted inJharkhand