झाझा-14 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ता,फैसिलिटेटर ने शनिवार को रेफरल अस्पताल परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन चिकित्सा प्रभारी डाॅ.अरूण कुमार को सौंपा।मौके पर आशा कार्यकर्ता,फैसिलिटेटर संघ के अध्यक्ष रेशमा तथा सचिव निशा कुमारी ने कहा कि हमलोग सरकार से 14 सूत्री मांग रखने का काम कर रहे है जिसमें सभी आशा-आशा फैसिलिटेटर ,ममता का उम्र सीमा 18-65 वर्ष किया जाये,विगत हड़ताल के दौरान मे हुई सहमति के अकार्यान्वित बिंदुओ को तुरंत लागू किया जाये,सहमति के संदर्भ में स्वीकृति मासिक परितोषिक शब्द को बदलकर मानदेय किया जाये तथा इसका बकाया सहित अद्यतन भुगतान किया जाये और इसमें काम के बैरियर को समाप्त किया जाये,आशाओ/ममता को देय राशि के भुगतान में स्थानीय सतरो पर व्याप्त कमीशनखोरी भ्रष्टाचार भेदभाव पर सख्ती से रोक लगाई जाये सहित अन्य कई मांग को हमलोग रख रहे है।अगर हमलोगों की मांगो पर जल्द से जल्द विचार नही किया गया तो हमलोग आगे भी आंदोलन को जारी रखते हुये अपनी आवाज उठाते रहेगे।मौके पर आशाकर्मी सीता देवी,कुमारी जयमाला,गंगीया देवी,शमा नाज,प्रियंका कुमारी सहित बड़ी संख्या में आशा,आशा फैसिलिटेटर प्रदर्शन में शामिल थे।
Posted inBihar