माखननगर के ग्राम रजौन के रहने वाले किसान अर्जुन से गांव के ही रहने वाले गेंदालाल वा आसाराम आए दिन खेत की मेड को लेकर किसान से विवाद करते है। उसके खेत मे लगी उसकी फसल नष्ट करने की धमकी देते हैं। वहीं किसान।अर्जुन ने आरोप लगाते हुए कहा कि गेंदालाल व आसाराम ने उसके खेत में लगी सिंगाड़े की फसल में सफाया दवाई डाल दी जिससे उसकी फसल खराब हो गई। जिसकी शिकायत किसान ने कई बार थाने में की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। किसान अर्जुन ने बताया कि वह रजोंन का रहने वाला है उसने खेत सिकमी लिया है उसी के खेत के बाजू में गेंदालाल का आसाराम का खेत है जो आए दिन खेत की मेड़ों को लेकर उससे विवाद करते हैं कई बार दोनों ने किसान को धमकी दी जिसकी शिकायत कई बार माखन नगर थाने में की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। गांव के ही गेंदालाल और आसाराम ने उसके खेत में सफाया डालकर उसकी सिंघाड़े की फसल को नष्ट करना चाहा सुनवाई नहीं होने पर परेशान होकर किसान कीटनाशक लेकर माखननगर थाने पहुंच गया। उसका कहना है कि वह बहुत गरीब है आए दिन गांव के आसाराम और गेंदालाल उसे परेशान करते हैं उसने कई बार थाने में शिकायत करना चाहिए लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई यदि उसकी सुनवाई नहीं होती है तो वह कीटनाशक पी लेगा। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए किसान की शिकायत दर्ज की।
Posted inMadhya Pradesh