गोटेगांव – कहते हैं इंसानियत का कोई मजहब नहीं होता है, जिंदगी की कीमत वहीं जानता है, जिसने मौत को करीब से देखा है। स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल से जनसेवा की प्रेरणा उनके चहेतो मे यह देखने मिली है। इसका बखूबी निर्वहन कर करेंगे । बतातें कि सेवा की भावना मजहब की दीवार तोड़ देती है। उनका मजहब अलग हो सकता है,मकसद एक ही इंसानियत को कायम रखना। इंसानियत का कोई मजहब नहीं होता है। यह बात उन्हें हमेशा प्रेरणा देती है। गौरतलब है कि वर्तमान में करेली निवासी संदीप कुमार पिता संजय जो कि जिला अस्पताल में बीमारी से ग्रसित है। उसके शरीर में बहुत कम रक्त होने की वजह से बी पाजिटिव रक्त की जरूरत पड़ी थी जिसको देखते हुए मणिनाग्रेंद्र सिंह फाउंडेशन गोटेगांव के सदस्य मोहित सेन ने तुरंत रक्त देने हामी भरी व जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर उक्त युवा की जान बचाने का पुनीत कार्य किया।
Posted inMadhya Pradesh