नर्मदामाता नदी किनारे चतुर्मास दिव्य साधना में विराजमान प्रातः स्मरणीय परम् पूज्य श्रद्धेय दयालु सन्त सतगुरूदेव श्री श्री 1008 श्री बालकदासजी महाराज ने कहा की दान पुण्य करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते है यहा गुरुदेव के दर्शन करने आर्शीवाद लेने रोज हजारों भक्त पहुंचकर भक्ती का लाभ ले रहे है राजपुरोहित समाज विकास ट्रस्ट बड़ोदरा के पूर्व अध्यक्ष हड़मत सिंहजी खुंडावास ने बताया की कल शाम को भक्तो ने गुरुदेव के चरणों में गुजरात का विश्व प्रसिद्ध गरबा नृत्य का आयोजन किया जिसमें अम्बे मां के गरबा गानों भजनों पर भक्तिमय माहौल में माताओं बहनों के साथ आदमी लोग भी नृत्य करने को मजबुर हो गए दिनेश सिंहजी जवाली ने बहुत ही सुंदर नृत्य किया इस प्रोग्राम में हड़मत सिंहजी मालवा, सुमेर सिंहजी लोपोद, जगदीश सिहजी किशनासर ,, नरसी जी नोरवा, विक्रम सिंह जी खेड़ापा, रतन जी सिंदरली और राजपुरोहित समाज विकास ट्रस्ट बड़ोदरा के अध्यक्ष मूल सिंहजी सहित सेवाभावी भक्तो का विशेष सहयोग रहा
Posted inGujarat