बलिया उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में गौतम इण्डेन सेवा केन्द्र, रेवती बलिया के तत्वाधान में वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम में पंचवटी पौधा लगाकर अभियान का शुरुआत किया गया। प्रोपराइटर राजेश गौतम ने कहा कि पेड़ पौधे मनुष्यों के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार हैं। वृक्षारोपण एक प्रकार से प्रकृति की वंदना है। ग्लोबल वार्मिंग सहित अन्य पर्यावरणीय चुनौती से बचना है तो जन-जन को पौधरोपण के लिए जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जन आंदोलन-2023 कार्यक्रम जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा है, जिससे समाज के लोग जागरूक हो और वह अपनी जिम्मेदारी समझे। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के अनुकूल वातावरण देने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है, हमारे लगाए गए वृक्षों का लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी उठाएगी। इसलिए समाज के प्रति हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं।
Posted inuttarpradesh