राजधानी जयपुर के रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में 3 दिनों से कल्चरल यूनिटी इन इंडियाथीम पर चल रहे “इंटर स्कूल इवेंट्स 2023” का समापन विभिन्न एक्टिविटीज के साथ हुआ | इस दौरान विभिन्न भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता का साक्षात करने का अवसर मिला | समापन दिवस पर स्टैंड अप कॉमेडी के माध्यम से स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा एवं कौशल का इस्तेमाल करते हुए व्यंग्यात्मक एवं हास्यास्पद अभिनय के माध्यम से अपनी बात को उपस्थित दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की | वहीं नृत्य के माध्यम से भारतीय रीति-रिवाजों, त्योहारों के द्वारा बड़े ही अद्भुत अंदाज में भारतीय संस्कृति के जीवटता का परिचय दिया | साथ ही फोटोग्राफी के माध्यम से स्टूडेंट्स ने प्रकृति के अनछुए अदृश्य पलों को समेटने की कोशिश की, जो काबिले तारीफ रही | गौरतलब है कि इंटर स्कूल इवेंट में जयपुर शहर के सीबीएसई से संबद्द लगभग 25 स्कूल पार्टिसिपेट कर रहे थे | समापन अवसर पर क्लास 11 और 12 के स्टूडेंट्स ने भाग लिया | आई एम फनी (स्टैंड अप कॉमेडी) में पहला स्थान स्प्रिंगडेल्स स्कूल, दूसरा कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल और तीसरा कैंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल ने प्राप्त किया | स्विंग स्क्वायड (डांस) में पहला स्थान जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल, जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल, दूसरा स्थान सेंट एंजिला सोफिया और माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर, तीसरा स्थान टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया | कैंडिड क्लिक (फोटोग्राफी) प्रतियोगिता में पहला स्थान सीडलिंग पब्लिक स्कूल, जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल, दूसरा स्थान जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल, तीसरा स्थान सुबोध पब्लिक स्कूल एयरपोर्ट ने प्राप्त किया | मेजबान होने के कारण सुबोध पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने सिर्फ़ पार्टिसिपेट ही किया | स्कूल प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और सभी से अपना कौशल का प्रदर्शन हमेशा करते रहने के लिए प्रेरित किया | सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया | स्टूडेंट्स ने भारतीय संस्कृति को सहेजने का सन्देश दिया | प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में तपन भट्ट, कपिल शर्मा, मीरा सक्सेना, आरजे पंकज, अर्चित नाहटा, विनोद सेन आदि शामिल रहे |
Posted inRajasthan