टिकैतनगर बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बदोसराय मेन चौराहे पर मोदी योगी सरकार मे देश के चौथे स्तम्भ पर दबंगो के द्वारा किया गया गया जान लेवा हमला बदोसराय पुलिस ने मामूली धाराओं मे मामला दर्ज कर इत श्री कर ली मामला कोतवाली बदोसराय का है पीड़ित पत्रकार विकलांग आफताब अहमदके अनुसार पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल से रामनगर की तरफ से बदोसराय होते हुए रानी कटरा आ रहा था तभी मेन चौराहे पर इंद्रजीत उर्फ टिल्लू पुत्र ननकऊ निवासी बदोसराय वाह उनका एक अन्य साथी मोटरसाइकिल से आए पीड़ित के मोटरसाइकिल पर पीछे से टक्कर मार दी विरोध करने पर टिल्लू व उनके अन्य साथी ने गाड़ी से उतर कर पत्रकार आफताब अहमद को उसी की बैसाखी छीन कर जानलेवा हमला कर दिया जान से मार देने की धमकी देते हुए काफी मारा पीटा जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आई मौके पर लोगों के आने से पीड़ित पत्रकार की जान बची पीड़ित ने रात में ही कोतवाली बदोसराय में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज की लेकिन बदोसराय पुलिस ने अभी तक किसी दबंग को गिरफ्तार नहीं कर सकी जबकि प्रदेश की योगी सरकार ने पत्रकारों के लिए बड़ी-बड़ी बातें की है लेकिन सभी बातें आज बदोसराय पुलिस ने खोखली कर दी पीड़ित पत्रकार का कहना है कि दबंगों द्वारा कुछ सूचनाएं भेजी जा रही है मामले को यहीं पर खत्म कर दो नहीं तो अब की जान से मार देंगे पुलिस प्रशासन को बताने के बाद भी बदोसराय पुलिस ने निष्क्रिय बनी रहे
Posted inMadhya Pradesh