जिले के सभी ब्लॉक में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन ..

जिले के सभी ब्लॉक में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन 62 हजार चार सौ 23 लाभुकों के बीच 26 करोड़ 26 लाख 52 हजार 370 रूपए की परिसंपत्तियों का हुआ वितरण । धनबाद : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर रविवार को जिले के दस प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर हर ब्लॉक में मौके पर लाभुकों के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाली परिसंपत्तियों का वितरण किया गया तथा लोगों की समस्याओं का समाधान भी ऑन सपोर्ट किया गया । सभी ब्लॉकों में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ पैनल अधिवक्ता, वीडियो सीओ व अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को लक्ष्य तक पहुंचाना है। बेरोज़गारी की समस्या है जिसे स्वरोजगार से हल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 10 प्रखंडों में न्यायिक पदाधिकारी एंजेलीना जॉन , जैनीस मींज , आयसा सिंह सरदार , निरसा ब्लॉक, ‌महेंद्र पंडित , प्रगेश निगम ,सफदर अली नैयर , मुसरत जिया तारा, सत्यभामा कुमारी , पूजा पांडे , दिव्या अश्विनी , सिद्धांत तिग्गा , अनुष्का जैन , सुमंत दीक्षित , राकेश रोशन , सुभाष बारा व पैनल अधिवक्ता स्वाती कुमारी,अजय कुमार भट्ट, जमशेद काजी ,जया कुमारी, सुधीर कुमार सिन्हा ,जय राम मिश्रा ,पंचानन सिंह ,कुमार विमलेंदु ,अखिलेश कुमार ,के नेतृत्व में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 62 हजार चार सौ 23 लाभुकों के बीच 26 करोड़ 26 लाख 52 हजार 370 रूपए की परिसंपत्तियों का हुआ वितरण किया गया।निरसा प्रखंड कार्यालय में अवर न्यायाधीश ऐजेलिना जॉन, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आयशा सिंह सरदार ,पैनल अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट के द्वारा लाभुकों के बीच में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों को मौके पर दिया गया ,लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल, चेक ,कपड़ा समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। अवर न्यायाधीश ऐजेलिना जॉन ने कहा कि स्वरोजगार से अपना ही नहीं बल्कि अन्य लोगों का जीवन स्तर में सुधार हो सकता है। योजनाएं लाभ के लिए हैं, उसका उपयोग और संरक्षण ढंग से किया जाना चाहिए। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आयशा सिंह सरदार ने कहा कि डायन कुप्रथा अंधविश्वास की शिकार महिलाएं होती हैं व उनके परिवार होते हैं, जो गैर कानूनी है।इस मौके पर इस बाबत सचिव डालसा के द्वारा धनबाद प्रखंड कार्यालय में किसानों के बिच चार मिनी ट्रैक्टर व सैकड़ों की संख्या में सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया । इस दौरान विशेष रुप से दिव्यांगों, वृद्ध महिला – पुरुष एवं समाज के पिछले पायदान पर रह रहे गरीब लोगों को ध्यान में रखा गया | इस मौके पर पारा लीगल वालंटियर जय किशोर शर्मा, अरविंद प्रसाद , चंदन कुमार, अजीत कुमार दास ,दीपेंती गुप्ता, राजेश कुमार सिंह ,लक्ष्मी कुमारी ,प्रकाश गोप, ओम प्रकाश दास, सौरभ जयसवाल ,लक्ष्मी देवी, किशोर रविदास, शैलेंद्र दास, प्राणनाथ ,अब्दुल कलाम, पवन दे, निमाई प्रमाणिक ,पंकज कुमार वर्मा, हेमराज चौहान समेत सैकड़ों की संख्या में लाभुक उपस्थित थे। Youtube Subscription Link : https://www.youtube.com/channel/UCWEx… Facebook Page : https://www.facebook.com/NewZIndia24 Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/newzi… Instagram : https://www.instagram.com/newzindia24… Twitter : https://twitter.com/newzIndia24 Website : https://www.newzindia24.in

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *