हरियाली अभियान के अंतर्गत वर्ष 2007 से फलदार छायादार वृक्षारोपण का अभियान आज भी अनवरत रूप से चल रहा है समाजवादी जन परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी राजेंद्र गढ़वाल ने बताया जिला मुख्यालय पर हरियाली रैली निकालकर हरियाली अभियान की शुरुआत की श्री गढ़वाल ने बताया वर्ष 2007 से यह मुहिम चल रही है हमारी मुहिम फोटो सेशन के लिए नहीं होती है आदिवासी समुदाय द्वारा लगाए गए छायादार फलदार पौधे आज भी जीवित हैं जो प्रेरणादायक है हॉट बाजारों में पौधे वितरित किए जाएंगे इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन देकर 50000 पौधों का सहयोग मांगा है लंबित मांगों को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है समय सीमा में अगर निराकरण नहीं होगा तो आदिवासी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य रहेंगे उक्त रैली में होशंगाबाद हरदा बैतूल शाहपुर नर्मदा पुरम जिले से भी हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय उपस्थित रहा
Posted inMadhya Pradesh