मध्यप्रदेश सरकार इस समय स्कूल चलो अभियान चला रही है छात्र छात्राओं को हर सम्भव शिक्षा से जोड़ने के लिए नई नई योजनाएं संचालित कर रही है लेकिन कुछ कर्मचारी सभी योजनाओं में पलीता लगा रहे है बच्चों के भबिष्य से खिलवाड़ कर रहे है। वियो//मामला जनपद पंचायत बड़ामलहरा की ग्राम पंचायत विश्वा के शासकीय माध्यमिक शाला एक शाला एक परिसर है जहां छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या 349 है इस संस्था एक सहायक शिक्षका हरबाई अहिरवार पदस्त है वही एक और प्राथमिक शिक्षक लल्लू आदिवासी भी पदस्त है। लेकिन जो सहायक शिक्षका हरबाई अहिरवार पदस्थ है वह इस समय छतरपुर रहती है जो स्कूल नही आती है स्कूली छात्रों ने मीडिया से बताया है कि जो शिक्षका हमारे यहां पर पदस्थ है वह पिछले एक साल में दो या तीन बार आई थी वही अभी जब से स्कूल खुली है तब से एक बार नही आई है पिछले सत्र में वह जब आती है तो दस से पंद्रह मिनट रुक कर पंजी में हस्ताक्षर कर के निकल जाती है। शिक्षका हरबाई अहिरवार से बरिष्ट अधिकारी भी परेशान है यहां बताया गया है करीब दो साल पहले शिक्षका हरबाई अहिरवार कलेक्टर छतरपुर के यहां जनसुनवाई में गई थी जहां से कलेक्टर से बहस होने के कारण उन्हें जनसुनवाई कार्यवाही से पुलिस उन्हें कलेक्ट्रेट से वाहर भगा दिया गया तभी हरबाई अहिरवार मीडिया में पापुलर हो गई थी उसी समय से शिक्षा विभाग के बरिष्ट अधिकारी के जहन में इनके प्रति डर पैदा हो गया था इसी लिए शिक्षका हरबाई अहिरवार से कोई बात नही करता साथ ही इनके खिलाप कोई कार्यवाही करने के लिए हिम्मत नही जुटाते है।
Posted inMadhya Pradesh