भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने जा रहा है। जिसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता एक्टिव हो गए है। तो वही कांग्रेस ने भी चुनाव को लेकर कमर कास ली है। चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे दोनों पार्टी के नेता जानत को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। खास तौर पर बीजेपी, बता दें कि हाल ही में चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपल पहुंचे थे। जहां उन्होंने पार्टी के लोगों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। तो वही अब इसी कड़ी में पीएम मोदी 12 अगस्त को दोबारा मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले है। जहां पर वो जनसभा को संबोधित कर जनता का मत हासिल करने का प्रयास करेंगे। सागर वासियों को देंगे खुशियों की सौगात बता दें कि पीएम मोदी 12 अगस्त को सागर के दौरे पर आएंगे। वे यहां संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। जिसके बाद सागर में 100 करोड़ की लागत से मंदिर का निर्माण होगा। इसके लिए मध्य प्रदेश में संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई से होगी, जो 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी।
Posted inMadhya Pradesh