सनावद – रेल चलाओ अभियान में रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड चैयरमेन को लिखा पुन:पत्र

सनावद – रेल चलाओ अभियान में रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड चैयरमेन को लिखा पुन:पत्र

ओंकारेश्वर-पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के अंतर्गत सनावद से खंडवा, सनावद से इटारसी, सनावद से भुसावल यात्री गाड़ी चलाने की मांग को लेकर पुन:रेलमंत्री एवं रेलवे बोर्ड चैयरमेन के नाम पत्र दिया गया है।समिति के मीडिया प्रभारी जाकिर हुसैन अमी ने बताया कि पत्र में सनावद से मथेला ट्रैक का सीआरएस होने को करीब ढाई वर्ष से अधिक का समय होने एवं सनावद से खंडवा ट्रैक को भी सी आर एस क्लीयरेंस मिल चुका होने पश्चिमी एवं मध्य रेलवे प्रबंधक द्वारा 25/11 /22 को रेलवे बोर्ड को यात्री गाड़ी चलाने हेतु प्रस्ताव भेज दिए जाने एवं मंत्री महोदय द्वारा रेलवे बोर्ड चेयरमैन से व्यक्तिगत रूप से ट्रेन चलाने हेतु दिसंबर 22 में दिल्ली प्रवास के अवसर पर माननीय सांसद महोदय खंडवा श्री पाटिल साहब की उपस्थिति में निवेदन किए जाने का उल्लेख करते हुए इस सेवा को सुचारू करना ओंकारेश्वर क्षेत्र के लिए आवश्यक बताया गया है। डॉ राजेंद्र पलोड़ ने कहा रेलवे बोर्ड द्वारा इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई। ना ही ज्ञापन, प्रेषित पत्र एवं जनता द्वारा भेजे गए दस हजार से अधिक पोस्टकार्ड का सम्मान किया गया। विभिन्न स्टेशनों पर समिति का विस्तार किया गया।ग्रामीण क्षेत्र, सनावद एवं ओंकारेश्वर क्षेत्र के नागरिकों एवं लक्ष्मीकांत राठी,ओम बंसल,राजेंद्र मंत्री,अजय मिश्रा, प्रवीण दुजारी, राधेश्याम अग्रवाल,विजय जैन,ललित दुबे,देवेंद्र चौकसे,श्याम महाजन,राकेश गेहलोत,धीरेंद्र सोलंकी,महेश शर्मा,विनय मंडलोई,भूपेंद्र चतुर्वेदी,अर्पित कानूनगो,तेजेंद्र पाल कपूर,कमल पटेल,विपुल त्रिवेदी,रजनीश जैन,महेश बिरले, कमल चौधरी, उर्मिला जैन आदि ने कहा खेद के साथ संज्ञान में यह जानकारी प्रेषित है कि 5 अगस्त तक ट्रेन संचालन हेतु कोई कारवाई नहीं हुई तो जनता को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। ————————————————– रेलवे की लेट लतीफी बनेगी आंदोलन का कारण 2017 से खंडवा इंदौर मीटर गेज बंद है सनावद से खंडवा तथा मथेला ट्रैक का कार्य पूर्ण हो चुका है सी आर एस होने को ढाई वर्ष से अधिक हो चुके हैं।जनता को इंदौर खंडवा किलर रोड पर भगवान भरोसे छोड़ दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी,किसान ,मरीज, मजदूर सभी त्रस्त हैं। ₹20 का काम 100 में हो रहा है। इसी परेशानी के चलते ग्राम बांगड़दा में भी “”बांग रदा विकास संघर्ष समिति “”का गठन किया गया। समिति के सदस्य श्री महेश मालाकार, रामनारायण लोनकर ,शंकर फुल कर,राहुल गंगराड़े ,नरेंद्र दरबार जनपद सदस्य ,रविंद्र बिरला, चंद्रभान सिंह पवार ,सुरेंद्र सिंह उप सरपंच ,मांगीलाल मलगाया, मुकेश, ताराचंद छलोत्रा सदस्यों ने शीघ्र रेल ना चलने पर आंदोलन किए जाने की बात रखी। श्रावण मास में श्रद्धालुओं के लिए सनावद से खंडवा,इटारसी,भोपाल, भुसावल अविलंब ट्रेन चलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे ओंकारेश्वर पूरे देश से जुड़ जाएगा रोजाना 15 से 20000 श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं रेलवे अधिकारी गाड़ी मेंटेनेंस के नाम पर विलंब कर रहे हैं।। पहले भी मेंटेनेंस खंडवा में होता था यदि परेशानी है तो इटारसी और भुसावल में मेंटेनेंस की पर्याप्त व्यवस्था है अत गाड़ी का मेंटेनेंस कोई समस्या नहीं है केवल इच्छा शक्ति की कमी के कारण जनता को सुविधा नहीं मिल रही है। महिला मंडल की श्रीमती उर्मिला मालाकार सरपंच ,संतोष लोंन कर, संतोष चौकडे आदि ने अनदेखी पर आंदोलन को एकमात्र रास्ता बताया। इस अवसर पर वकील शैलेंद्र सिंह ठाकुर,संदीप श्रीवास्तव एवं अनेक सदस्य उपस्थित थे।।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *