ढुल्लू महतो पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की मीडिया पैनलिस्ट केंद्रीय सदस्य डॉ नीलम मिश्रा ने कहा अगर दम है तो ढुल्लू महतो अपनी एक भी उपलब्धि गिनाए… मुख्यमंत्री श्री हेमंत हेमंत सोरेन जी पर टीका टिप्पणी करने के पहले ढुल्लू महतो जी अपनी एक भी उपलब्धि गिना दें, जो उन्होंने बाघमारा या धनबाद के लोगों के लिए किया हो। जिस पर करीब 48 केस दर्ज हो कई प्रकार के आरोप में संगलिप्त व्यक्ति हो,और जो बेल में बाहर है ,वह अगर प्रेस कांफ्रेंस करके माननीय मुख्यमंत्री पर टीका टिप्पणी करें यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रेस कॉन्फ्रेंस अगर करना ही था तो थोड़ा मणिपुर की उन महिलाओं पर भी दो शब्द बोल लेते जिन्हें भाजपा शासित राज्यों में जहां डबल इंजन की सरकार है,किस प्रकार से नंगा करके सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है ।महिला कि अस्मिता पर दो शब्द इनको बोलने की हिम्मत नहीं हुई ।भला बोलेंगें भी कैसे जो स्वयं महिला उत्पीड़न , आय से अधिक संपत्ति ,गुंडागर्दी और रंगदारी के मामलों में आरोपी हो । कोयला चोरी ,बालू चोरी पत्थर चोरी कि बात करके लोगों को दिग्भ्रमित ना कर ,अपनी उपलब्धि पर बात करें ।आज तक उन्होंने बाघमारा एवं धनबाद के लोगों के लिए क्या-क्या किया है एक भी काम गिना नहीं पाएंगे। जो आज तक जीवन भर चोरी और रंगदारी ही किया हो उसको इसके सिवा कुछ दिखेगा भी नहीं। लेकिन अफसोस है कि एक संवैधानिक पद पर होकर संवैधानिक जिम्मेदारियों को दरकिनार करते हुए निचले स्तर तक गिर कर किस प्रकार से हमेशा चोरी चमारी की बात करते हैं यह बाघमारा और धनबाद की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है…। खैर जीवन भर जिसने चोरी गुंडागर्दी और रंगदारी के सिवा कुछ किया ही नहीं उसे कुछ और काम होता दिखेगा भी नहीं… ढुल्लू महतो जी से मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि वह अपने शब्दों को संभाल ले नहीं तो शब्दों की मर्यादा का उल्लंघन करना सबको आता है…। प्रेस वार्ता में समीर रवानी जिला प्रवक्ता, महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, नईम, प्रकाश नानिया, मंसूर , राजेश तूरी,फरीद मल्लिक के अलावा कई लोग मौजूद थे..
Posted inJharkhand