रानीगंज श्याम बाल मंडल की ओर से रानीगंज के निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर प्रांगण में सावन के पुरुषोत्तम मास के अवसर पर श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाठ वाचक धनबाद के भजन गायक मनोज सेन उपस्थित हुए। इस पाठ के अंतर्गत भजन गायक सेन ने श्री श्याम प्रभु के महिमा को लेकर भजन की प्रस्तुति ‘देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ’, ‘एक तू ही सहारा है बाबा’ जैसे भजनों के माध्यम से भक्तों को आकर्षित की। उन्होंने कहा की बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। यह पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे। पौराणिक कथा के अनुसार खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था। इस अवसर पर संयोजन कर्ताओं की ओर से पवन केजरीवाल ने बताया कि आज का अवसर भगवान श्याम ने हम लोगों को भी है हम लोग मानते हैं। इनके शरणागत होने वालों को का सभी कष्ट मिट जाता है। मान्यता है कि दरबार में जीवन हारे हुए व्यक्ति भी खुशियां लेकर लौटते हैं। यही वजह है कि इन्हें हारे का सहारा कहा जाता है। श्याम भक्त प्रदीप सर आपने कहा कि पूरे वर्ष भर आज खाटू धाम लोग जाते हैं लेकिन ऐसे सवारों में उपस्थित होकर खाटू धाम का पुण्य प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव पवन केजरीवाल, विमल सर्राफ,अरुण राजपुरिया,अरुण मारोदिया,सावर सिंघानिया,पप्पू मटोलिया,पंकज महेश्वरी,जितेंद्र सिंघानिया,आदित्य केजरीवाल,सहित श्री श्याम मंडल रानीगंज के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।
Posted inWEST BENGAL