मयंक चौरसिया जबलपुर की रिपोर्ट जबलपुर : तस्करों ने टीएफआरआइ परिसर में लगे करीब 10 चंदन के पेड़ काटे और लकड़ी ले उड़े जबलपुर पोलीपाथर रोड स्थित एसएफआरआइ (राज्य वन अनुसंधान संस्थान ) के बाद गौर स्थित टीएफआरआइ (उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान ) भी तस्करों के निशाने रहा। तस्करों ने टीएफआरआइ परिसर में लगे करीब 10 चंदन के पेड़ काटे और लकड़ी ले उड़े। गुरुवार को टीएफआरआइ के सुरक्षा दलाें ने चंदन के पेड़ के ठूठ देखे और प्रबंधन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही टीएफआरआइ प्रबंधन में हड़कंप मच गया। काटे गए चंदन की पेड़ों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। बहरहाल टीएफआरआइ प्रबंधन ने चंदन के पेड़ चोरी किए जाने की रिपोर्ट गौर पुलिस चौकी में कर दी है। वहीं टीएफआरआइ परिसर की चौकसी बढ़ा दी गई है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टीएफआरआइ में लगे चंदन की चोरी करने तस्कर दीवार फांदकर घुसे थे। चंदन के 10 पेड़ों का काटा और बेशकीमती लकड़ी को लेकर भाग निकले। जानकारी मिलते ही टीएफआरआइ के अधिकारी व विज्ञानी पहुंचे और साक्ष्य जुटाने की कोशिश की पर तस्करों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
Posted inMadhya Pradesh