ओबेदुल्लागंज – मण्डीदीप नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र की जगह अपात्रों को दिया…

मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी दूसरे नंबर की नगर पालिका मंडीदीप मैं प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लग रहे अधिकारी और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अधिकारी कर्मचारियों ने खूब की बंदरबांट अब लोगों ने उठाई आवाज कार्यवाही की कर रहे मांग प्रधानमंत्री आवास योजना में इसी तरह का एक मामला पहले भी उजागर हो चुका हैं वार्ड 10 में रामा राम गणेश को आवास योजना का लाभ दे दिया गया जबकि उनका 2 मंजिला मकान है इस प्रकार कई और भी भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और गड़बड़ी करने वालो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वही आरोप लग रहे है कि आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए कमीशन पर एजेंट रखे गए है जो हितग्राहियों से सेटिंग कर पैसा लेने का कार्य भी जोर शोर से कर रहे है। बीओ 1 :- मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप पूर्व पार्षद पति सुनील मालवीय द्वारा लगाए जा रहे है। उनका कहना है की पात्रों को छोड़ अपात्रों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। आवास योजना प्रभारी मयंक तोमर पटवारी शिल्पी जैन और राजस्व निरीक्षक नंद राम साहू द्वारा आवास योजना में गड़बड़ी कर अपात्रों को पात्र और पात्रों को अपात्र किया गया है मंडीदीप नगर पालिका में जो पैसा देता है। उसे लाभ दिया जाता है जो पैसा नहीं देता है। उसे लाभ नहीं दिया जाता है । बाइट :- सुनील मालवीय मण्डीदीप पूर्व पार्षद पति बीओ 2 :- वार्ड नंबर 10 के ही रहवासी अतुल शर्मा सीधे रूप से नगरपालिका कर्मचारियों और अधिकारियों पर रिश्वत लेकर आवास का लाभ दिलाने का आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है मुझसे भी 15 हजार की डिमांड की गई थी मैंने 10 हजार दिए हैं जिसमें से 3 हजार टैक्स की रसीद मिली है और 7 हजार घूस ले ली गई लेकिन अभी तक मुझे आवास का लाभ नहीं मिला है । बाइट :- अतुल शर्मा रहवासी वार्ड नं.10 मण्डीदीप बीओ 3 :- वार्ड नंबर 10 के रहवासी कमल किशोर का कहना है जो आवास के लिए पैसे देता है उसे आवास मिल रहे हैं गरीब आदमी को आवास का लाभ नहीं मिल रहा है मेरा घर कच्चा है रोज पानी भर रहा है बहुत परेशानी हो रही है नगरपालिका के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गया हूं लेकिन मुझे आवास का लाभ नहीं मिल रहा इनके द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है । कमल किशोर रहवासी वार्ड नं 10 मण्डीदीप बीओ 4 :- मंडीदीप नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर उपाध्याय का कहना है कि जिन भूमि पर आवास का लाभ दिया जाना है उनकी विधिवत जांच कर रिपोर्ट तैयार कर आवास का लाभ दिया गया है जो रेलवे की भूमि पर मकान बने हैं उन पर आवास का लाभ दिया जाना संभव नहीं है सीएमओ मंडीदीप का मानना भी है की आवास योजना में पैसे की मांग किए जाने की शिकायतें आ रही हैं लेकिन पुख्ता तौर पर कोई प्रमाण प्राप्त नहीं हुई है इस कारण किसी के ऊपर कार्यवाही कर पाना संभव नहीं हो पाया है साथ ही मेरे द्वारा आवास योजना के लिस्ट में आए नामों पर फोन के द्वारा रेंडम चर्चा की जाती है कि आप से किसी प्रकार की कोई पैसों की मांग तो नहीं की गई शिकायतकर्ता अगर पुख्ता प्रमाण देते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई होगी पूरी की जाएगी ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *