उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने उत्तराखंड यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र निवासी नशा तस्कर को करीब 10 लाख कीमत की स्मैक के साथ दबोच लिया। पुलभट्टा पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उधम सिंह नगर जिले के एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने पुलिस ऑफिस में खुलासा करते हुए बताया गया कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम सतुईया रोड से एक स्मैक तस्कर को पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से पुलिस के द्वारा 105 ग्राम स्मैक के साथ एक मोबाइल फोन और 1250 रूपये की नकदी भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में तस्कर द्वारा अपना नाम जावेद खान पुत्र अब्दुल अय्यूब निवासी बहेड़ी जनपद बरेली उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया है.। पुलिस के अनुसार आरोपी जावेद खान ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तरप्रदेश के बरेली से स्मैक की खेप को लाकर उधम सिंह नगर जनपद में सप्लाई करने का काम करता है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। एसपी क्राइम ने बताया कि इससे पहले भी जावेद पर एनडीपीएस एक्ट के 4 मुकदमे दर्ज हैं। स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी क्राइम ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।
Posted inUttarakhand