कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज गुरूवार की सुबह स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा घण्टाघर के समीप बनाये जा रहे कन्वेंशन सेंटर, रानीताल में तालाब के सौदर्यीकरण और भँवरताल में निर्माणाधीन मल्टी लेबल पार्किंग के कार्य का जायजा लिया। स्मार्ट सिटी के कार्यों के निरीक्षण के बाद वह स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचे। जहां अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के सभी पेंडिंग कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े, स्मार्ट सिटी के सीईओ चंद्रप्रताप गोहिल मौजूद रहें।
Posted inMadhya Pradesh