ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल रेल प्रबंधक धनबाद के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक सभागार में शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा तथा संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अजीत कुमार ने किया। संचालक समन्वय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री आर आर लकड़ा ने किया। यूनियन पक्ष का नेतृत्व अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पी एन एम इंचार्ज मो ज़्याऊद्दीन ने किया। नीतिगत मामलों पर विचारों के आदान प्रदान करने के लिए मंडलीय स्तर पर गठित इस सर्वोच्च फोरम की बैठक में रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दरमियान यूनियन पक्ष ने कई समस्याओं और परेशानियों को गंभीरता से उठाते हुए रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने स्पष्ट रूप से यह बात रखी कि जिन मामलों का समाधान फंड की कमी के कारण समाधान नहीं हो पा रहा है उससे अलग उन मुद्दों पर गंभीरता से प्रयास होना चाहिए जिनका निराकरण बिना फंड के भी हो सकता है। प्रशासन और कर्मचारियों के बीच मानवीय संबंधों की प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि इसके अभाव में किसी संस्था की प्रगति नहीं हो सकती है। यूनियन ने बैठक में गोमो कालोनी में बिजली आपूर्ति व्यवस्थित करने, पाथरडीह मार्शलिंग यार्ड में मास्ट लाईट लगाने, धनबाद, गोमो, बरकाकाना, पतरातु, टोरी तथा पाथरडीह रेलवे कालोनियों के स्ट्रीट लाइट को ठीक करने, भुरकुंडा तथा रांची रोड में नये बने आवासों में विद्युत व्यवस्था करने, बरकाकाना रेलवे क्लब में पेयजल आपूर्ति के लिए मोटर उपलब्ध कराने, विद्युत विभाग के कर्मचारियों को ओवरटाइम के लंबित मामलों का निष्पादन करने, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को मकान किराया का भुगतान करने, चिकित्सकों और कार्य व विद्युत अभियंताओं को छोटे कार्यों के लिए इम्प्रेस्ट कैश स्वीकृति करने, चोपन क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए वाराणसी के हेरिटेज तथा हजारीबाग कोडरमा क्षेत्र के लिए हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल से रेफरल अनुबंध करने, चोपन, बरकाकाना एवं धनबाद अस्पताल में एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने, लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे रेलकर्मियों के मामले का जल्द निराकरण करने, रेफरल अस्पताल- अशर्फी एवं मेडिका में उम्मीद कार्ड पर आऊटडोर इलाज की स्थिति में सी जी एच एस दर की सुविधा उपलब्ध कराने सहित कई समस्याओं को संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठाया गया जिसपर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया है। स्थाई वार्ता तंत्र की वर्तमान वर्ष की इस तृतीय बैठक में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, केन्द्रीय संगठन मंत्री पी के मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, आर एन चौधरी, अजीत कुमार, महेन्द्र प्रसाद महतो, बी बी सिंह, बसंत कुमार दूबे, बी के साव, आई एम सिंह, नेताजी सुभाष, आर के सिंह, चंदन कुमार शुक्ल उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास जारी किया गया है।
Posted inJharkhand