मौके पर छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल व स्वच्छता की कमी, अच्छे वर्ग की कमी एवम् स्थिति जर्जर, महाविद्यालय परिसर में रख- रखाव की कमी, शौचालय में गंदगी का अंबार व स्थिति जर्जर, वर्ग में ग्रीन बोर्ड की कमी, सभी वर्गों में पंखा लगाया जाए, स्मार्ट क्लास की पढ़ाई शुरू कराई जाए। उन्होंने 48 घंटों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द व्यवस्था कराएं नहीं तो हम सभी छात्र छात्राएं आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर छात्र नीतीश केसरी व मनीष कुमार ने कहा कि हम सबों को लगातार विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है वर्ग काफी गंदा होने के कारण हमलोगों को बैठने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, हम सबों का मांग है कि कॉलेज में अभिलंब सुविधा मुहैया कराई जाय, जिसे क्लास करने में सुविधा मिल सके। कॉलेज में साइकिल स्टैंड की व्यवस्था को लेकर छात्रों ने विशेष आग्रह किया, छात्र वाहन द्वारा कॉलेज परिसर में आते हैं लेकिन हमेशा चोरी होने का डर बना रहता है। मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर अफजर समसी छात्रों को आश्वासन दिया और कहा सारी समस्या पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रोफेसर राकेश पासवान, पूनम कुमारी, वेदिका झा अन्य मौजूद रहे।
Posted inBihar