2 साल से ऊपर बीत गए हैं बागरा तवा स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व विंध्याचल एक्सप्रेस जनता एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज हुआ करता था जिसका फायदा हजारों मजदूर छात्र व्यापारियों माखन नगर क्षेत्र के 132 गांव के लोगों को मिलता था मगर यह सुविधाएं बंद हो गई है रेलवे प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है हजारों लोगों ने बताया शीघ्र ही आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है जिसमें क्षेत्र की जनता भाग लेगी ट्रेन स्टॉपेज के लिए निरंतर संघर्ष किया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा उल्लेखनीय है जब बागरा तवा स्टेशन पर हर ट्रेन की टिकट की बिक्री होती है रेलवे को फायदा होता है फिर क्यों विंध्याचल एक्सप्रेस जैसी ट्रेन का स्टॉपेज बागरा तवा में क्यों नहीं किया जा रहा है क्षेत्र की जनता 2 साल से परेशान हैं कोई भी उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है अब धीरे-धीरे माखन नगर क्षेत्र के लोग एकजुट होने लगे हैं क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है ज्ञात रहे बागरा तवा रेलवे स्टेशन से हजारों की तादाद में मजदूर गंतव्य की ओर जाते थे जो ट्रेन बंद हो जाने से काफी परेशान हैं इतना सब हो जाने के बाद जिम्मेदार लोग बागरा तवा स्टेशन की ओर ध्यान तक नहीं ले रहे हैं जबकि यह आम जनता से जुड़ा मामला है कई लोगों ने बताया बड़ी ट्रेन रेलवे प्रशासन चला रहा है मगर गरीब आम जनता कि इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है यह बहुत बड़ा सवाल है क्षेत्रीय जनता को इस बात को समझना होगा
Posted inMadhya Pradesh